बैंगलोर कुंबलगुडु में चातुर्मासिक विराजित गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी के दर्शन वंदन करने राजस्थान – जसोल से 150 जनो का संघ आया था जो 8 दिवस यात्रा के बाद पुनः वापसी समय सोमवार प्रातः हुबली रेल्वे स्टेशन पहुशने पर जसोल निवासी हुबली प्रवासी अमोलकचंदजी तातेड़ कोठारी परिवार ने जसोल संघ का हुबली रेल्वे स्टेशन पर शानदार स्वागत किया। कोठारी परिवार की तरफ़ से 150 यात्रीयो संघ की नास्ता की सुँदर व्यवस्था की गई।
2020 आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति हुबली के जोशीले वरिष्ठ अध्यक्ष सोहनलाल कोठारी , तेरापंथ सभा हुबली के युवा अध्यक्ष महेंद्रकुमार पालगोता, संगठन मंत्री मिलनसार सेवाभावी दलीचंद कोठारी, नेनमल कोठारी, मेरामचंद कोठारी, मुणलाल कोठारी, हुबली मर्यादा महोत्सव यातायात कमेटी के चेरमेंन कर्मठ कार्यकर्ता महावीर कोठारी, सुरेश कोठारी, राजु चोपड़ा, आदि हुबली वासी विशेस रूप से हुबली स्टेशन पर उपस्थित होकर जसोल संघ की ज़ोरदार सेवा की।
ओर तो ओर हुबली से बेलगाँव तक ट्रेन में साथ में जाकर अपने हाथो से संघ मेंबेरो को राजस्थानी तोर तरीक़े से नाश्ता मनुहार कर कर के कराया , वही दलीचंद कोठारी ने चूटकले बोल बोल कर सभी को हशा हशा कर सभी यात्रियों का हुबली वालों ने दिल जीत लिया।
जसोल से पधारे संघ की तरफ़ से हुबली रेल्वे स्टेशन पर दी गई सेवा हेतु जसोल निवासी कोठारी परिवार का साल- माला द्वारा बहुमान जसोल सभा के पदाधिकारीगणो ने किया। सौवदत्ति से हुबली आकर संघ को सेवा देने वाले जसोल निवासी बाबुलाल जीरावला का भी जसोल संघ ने सम्मान किया। उक्त जानकारी अशोक जीरावला ने दी।