तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म चैन्नई द्वारा हूनर बोट-1 के विद्यार्थियों का सम्मान मुनिश्री रमेश कुमार जी मुनि सुबोध कुमार जी के सान्निध्य में ट्रिप्लीकेन स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि तेरापंथ एण्ड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन छगनलालजी धोका, टी पी एफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर कमलेशजी नाहर, ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड के मुख्यन्यासी गौतमजी सेठिया, T.P.F. राष्ट्रीय सहमंत्री दिनेश जी धोका थे।
मुनि रमेश कुमार जी ने इस अवसर पर कहा- तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म चैन्नई द्वारा समय समय पर अनेक कार्य होते आये हैं। हुनर प्रोजेक्ट के माध्यम से युवाओं में प्रतिभा को कैसे विकसित करें और रोजगार के क्षेत्र में वे सफलता पूर्वक कैसे आगे बढे़, इसका प्रशिक्षण दिया गया।
आपने आगे कहा – हुनर का व्यापक क्षेत्र है। भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी हो। आध्यात्मिक के क्षेत्र में भी हुनर का विकास हो। केवल भौतिक विकास समस्याओं का समाधान नहीं दे सकता। चैन्नई टीपीएफ आगे ओर विकास करें।
मुख्य अतिथि तेरापंथ एज्युकेशन एण्ड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन छगनलाल जी धोका ने भी सामयिक विचार व्यक्त किये
हुनर विधार्थियों में डिम्पल चिंपड़, पूजा चौपडा, सुनील जी चौपडा ने हुनर के शिक्षक सी• ए• विवेक बोथरा, सुमित दफ्तरी ने विचार व्यक्त किये ।
संयोजन सिद्धार्थ बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन T.P.F. चैन्नई के सेक्रेट्री कमल बोहरा ने किया
( संप्रसारक )
तेरापंथ प्रोफेशनल फोर्म चैन्नई
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई