वेलूर. एस.एस.जैन संगठन के तत्वावधान में बेरी बक्काली स्ट्रीट स्थित शांति भवन में विराजित ज्ञानमुनि एवं लोकेशमुनि के सान्निध्य में आचार्य हस्तीमल की 109वीं जन्म जयंती एवं मरुधर केसरी मिश्रीमल का 35वां स्मृति दिवस रविवार को जप-तप की आराधना एवं सामूहिक सामायिक साधना के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ज्ञानमुनि ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ मानव सेवा, जीवदया एवं धर्म आराधना में समर्पित था।
इस दिवस पर अधिकाधिक धर्म आराधना और जीवदया जैसे पुण्य कार्य करने की प्रेरणा देते हुए ज्ञानमुनि ने कहा कि मरुधर केसरी का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ मानवता की सेवा के लिए समर्पित था, ऐसे महापुरुष की जन्म जयंती और स्मरण दिवस परोपकारी कार्यों के साथ मनाई जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री धर्मचंद छोरलिया ने किया।