माघ शुक्ल दूज 31 जनवरी 2025 को सामायिक- स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक बाल ब्रह्मचारी, चरित्र चूड़ामणि, इतिहास मार्तण्ड जैनाचार्य हस्तीमलजी म.सा.का दीक्षा दिवस स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय दिवस के रूप में मनाया गया |
श्रावक संघ के कोषाध्यक्ष श्री अम्बालालजी कर्णावट ने आचार्य हस्ती की विचार वारिधि का वांचन व वीरभ्राता आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने ” तेतली पुत्र ” प्रवचन एवं आचार्यश्री हस्तीमलजी म.सा के विचार वारिधि ” साधना का शत्रु हैं प्रमाद ” का सुन्दर रुप से विवेचन किया |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा के अजमेर मे वैराग्य काल मे किये ज्ञानार्जन व अजमेर की दीक्षा प्रसंग का उल्लेख करते हुए आचार्य पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा के मुखारविन्द से वर्तमान में दीक्षा प्रसंग पर फरमाए संयम की भावना पर प्रकाश किया और आचार्य हस्ती की दीक्षा दिवस तिथि पर आचार्य हस्ती के मुखारविन्द से दीक्षित वर्तमान में रत्नवंश के साध्वीप्रमुखा महासती तेजकंवरजी म.सा. का 62 वां दीक्षा दिवस होने का संयोग बताया | श्रावक के जीवन मे सामायिक और स्वाध्याय की आवश्यकता पर विशेष प्रेरणा के कारण सन्त- सतियों के चातुर्मास से वंचित सैंकड़ों क्षेत्रों में विशेष धर्माराधना हेतु स्वाध्यायीयों की सेवा की प्रेरणा आचार्यश्री हस्ती की दूरदृष्टिता का परिणाम हैं |
श्राविका मण्डल तमिलनाडु की अध्यक्षा शशिजी कांकरिया ने ” सुनो कहानी गुरु हस्ती की संतो में थे संत महान ” भावमय स्तुति प्रस्तुत की | वरिष्ठ श्रावक श्री चंपालालजी बोथरा ने आचार्य हस्ती के ब्यावर, हीरादेसर, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली, भोपालगढ़ आदि क्षेत्रों में घटित अनेक संस्मरणों का उल्लेख किया| स्वाध्यायी श्री निखिलजी कांकरिया ने जैन संकल्प करवाया |
धर्म सभा में आचार्य हस्ती चालीसा व आचार्य हस्ती द्वारा रचित वैराग्यमय स्तुतियों व भजन का उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रुप से स्तुति की गयी |
स्वाध्याय दिवस के अवसर पर श्रावक संघ तमिलनाडु के उपाध्यक्ष गौतमचंदजी मुणोत, रुपराजजी सेठिया, पदमचन्दजी दीपकजी योगेशजी श्रीश्रीमाल लीलमचन्दजी बागमार उच्छबराजजी गांग की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
दैनिक संकल्प,व्रत- नियम- प्रत्याख्यान के पश्चात श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने मांगलिक सुनाई | तीर्थंकर भगवन्तों आचार्य भगवन्तो, आचार्यश्री भावीआचार्यश्री, साध्वी प्रमुखा समस्त चरित्र आत्माओं की जयजयकार के संग दीक्षा दिवस गुणगान तप-त्याग पूर्वक सम्पन्न हुआ |