ये विचार न्यू तेरापंथ भवन में ध्वजारोहण के बाद मुनि श्री मोहजीत कुमार जी ने कहे और फरमाया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोकतन्त्र के प्रादुर्भाव के 75 वे वर्ष की समाप्ति के साथ भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आचार्य तुलसी ने आजाद हुए भारत वासियों को ‘असली आजादी अपनाओं’ का नारा दिया था। इसके पीछे उनका उद्देश्य था कि भारत वासी नैतिक मूल्यों का विकास करें एवं चरित्र उत्थान की दिशा में गतिमान हो । आज फिर से जीवन शैली में इन मूल्यों को स्थान दिया जाए । इन मूल्यों के विकास से भारत विश्व गुरु बन सकता है। हम वर्तमान में पश्चिम संस्कृति की ओर आगे बढ़ रहे है उसको रोकना होगा। हमें एक नागरिक का कर्तव्य भी कुशलला से निभाना होगा । चाहे वो स्वच्छता की बात हो या ईमानदारी से कर चुकाने का हो। चाहे बात स्वदेशी अपनाने की हो या भ्रष्टाचार मुक्त भारत की हो। हमें अनेकांतवाद के सिद्धान्त पर आगे बढ़ते हुए सभी धर्म और समुदाय में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना होगा। हम अणुव्रत के नियमों को अपनाकर सुंदर और सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते है।
आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ । ध्वजारोहण तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल,महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा और तेयूप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल द्वारा किया गया। फिर राष्ट्रगान का संगान किया गया एवं ध्वज को सलामी दी गयी। मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ने सहवर्ती साधुओं के साथ सबको मंगल पाठ सुनाया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष राणमल जी फोलामेहता, सभा मंत्री महेंद्रजी बैद, सभा संगठनमंत्री प्रकाश जी बालड,अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलालजी सालेचा, ABTYP समिति सदस्य मनोज जी ओस्तवाल, ABTMM कार्यसमिति सदस्य सारिका जी बागरेचा, तेयुप परामर्शक राजेशजी बाफना तेयुप उपाध्यक्ष प्रथम रोशन बागरेचा, द्वितीय राहुल जीरावला, मंत्री नवनीत बाफना,सहमंत्री प्रकाश रांका, कोषाध्यक्ष सुनील लूणिया, संगठन मंत्री प्रकाश जी बाफना, मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा, प्रतियोगिता प्रभारी खुशाल ठेलडिया, महिला मंडल उपाध्यक्षा चंद्राजी बालड, मंत्री संगीता बोथरा, सहमंत्री रेखा बालड़, कोषाध्यक्ष उर्मिला जी सालेचा, निवर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल, कन्या मंडल प्रभारी श्वेता सालेचा, प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा जी सालेचा, किशोर मंडल संयोजक आदित्य भंसाली, कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वेद मेहता, सहसंयोजिका मनीषा ओस्तवाल मौजूद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।