टी पी एफ चेन्नई द्वारा मेधावी सम्मान समारोह आयोजित
उग्रविहारी, तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमारजी ठाणा -3 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम, चेन्नई शाखा के तत्वावधान में *मेधावी सम्मान समारोह* आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम में रविवार को आयोजीत हुआ। यह कार्यक्रम पूरे भारत में तेरापंथी विद्यार्थी जिन्होंने अपने दसवीं व बारहवीं कक्षा में 85% के ऊपर अंक करने पर उनका सम्मान किया जाता है।
मेधावी सम्मान समारोह हर साल गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में उनके चातुर्मास स्थल पर आयोजित किया जाता है। जिन छात्रों ने 97% के ऊपर अंक प्राप्त किए उन्हें टीपीएफ आचार्य श्री तुलसी गोल्ड, 96% से 97% अंक प्राप्त करने पर टीपीएफ आचार्य श्री महाप्रज्ञ गोल्ड, 95% से 96% अंक प्राप्त करने पर टीपीएफ आचार्य श्री महाश्रमण गोल्ड, 90% से 95% अंक प्राप्त करने पर टीपीएफ रजत, व 85% से 90% अंक प्राप्त करने पर टीपीएफ कांस्य मेडल से सम्मानित किया जाता है। जिन छात्रों ने किसी विषय पर 100% लाने पर उन्हें टीपीएफ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष पूरे भारत से करीब 960 तेरापंथ विद्यार्थी की सूची तैयार हुई जिसमें से 53 छात्र चेन्नई के थे। इन सभी छात्रों को मुनिश्री के सान्निध्य में सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत मुनिश्री कमलकुमारजी ने अपने उदबोधन में आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के द्वारा गठित इस संस्थान के बारे में कहा। टीपीएफ वह संस्थान है, जो अपने बौधिक क्षमता का उपयोग करते हुए ऐसे कार्यक्रम करती है और समाज को प्रोफेशनलिज्म की महत्व बताती है।
आचार्य श्री महाश्रमणजी ने टीपीएफ पर असीम कृपा बरसाई, तभी मेधावी सम्मान जैसा कार्य टीपीएफ का गौरव है। क्योंकि प्रोफेशनल ही धर्म के साथ एजुकेशन को बढ़ावा देता है। उन्होंने हर प्रोफेशनल को टीपीएफ से जुड़ने को कहा क्योंकि हर प्रोफेशनल एक पुष्प के भांति होता है, अगर अकेला रहा तो पुष्प और सब जुड़ जाए तो पुष्पोंं की माला बन जाती हैं। मेधावी छात्रों को मुनिश्री ने एक सफल व उचतम प्रोफेशनल बनने की प्रेरणा दी। साथ ही साथ में समाज को सामायिक के बारे में प्रेरणा एवं उसके महत्व के बारे में बताते हुए नियमित सामायिक करने का आह्वान किया।
आगे कार्यक्रम के कड़ी में टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्री कमलेश नाहर ने टीपीएफ के इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार में बताया। आए हुए 40 छात्रों को सर्टिफिकेट व पदक से सम्मान किया गया। समाज से काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
तेरापंथ सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष विमल चीप्पड़, स्कूल के चेयरमैन प्यारेलाल जी पीतलिया, दक्षिण क्षेत्र टीपीएफ के अध्यक्ष डॉ श्री दिनेश धोका, शाखा अध्यक्ष डॉ श्री सुरेश संखलेचा, पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिल जी लुणावत, शाखा सहमंत्री हिमांशु डूंगरवाल इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शाखा मंत्री अनीश चौरारिया ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई