इंदौर। राष्ट्रसंत डॉ वसन्तविजय जी म.सा. ने कहा कि प्राणी को हर कार्य पूर्ण निष्ठा और लगन से करना चाहिए तभी वह सफलता के मार्ग पर आसानी से पहुंच पायेगा।
गुरुवार को यहां नगीन भाई कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में ह्रींकारगिरी तीर्थ धाम में दिव्य भक्ति चातुर्मास कर रहे डॉ वसन्तविजयजी म. सा. ने कहा कि यदि हर कार्य में निष्ठा होगी तो हर कार्य अच्छे से होगा।
यदि हमें सफलता मिलती है तो समझ लेना चाहिए कि हमारे द्वारा पूर्ण संयम और निष्ठा से ही कार्य किया गया है। सदैव देवताओं, गुरु और धर्म के प्रति भी पूर्ण श्रद्धा, निष्ठा व आस्था का भाव मनुष्य में है तो जीवन के पथ पर हमेशा मंज़िल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
चातुर्मास कार्यक्रम से जुड़े विजय कोठारी, वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आज सुबह के सत्र में संतश्री वज्रतिलक जी की निश्रा में सामूहिक व प्रतिक्रमण भक्तामर मन्त्र जाप किया गया।
जय कोठारी ने बताया कि धाम में ही प्रतिष्ठापित मूलनायक परमात्मा पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा का विधिकारक हेमन्त वेदमूथा मकशी द्वारा 50 दिवसीय अभिषेक गुरुवार को भी जारी रहा। अक्षय जैन प्रवीण कुमार परिवार लाभार्थी रहे।