डॉ प्रीति गुप्ता ने किया प्रोत्साहित
बीकानेर। हरियाली अमावस्य के प्रकृति पर्व पर “जड़ीबूटी लगाए स्वास्थ बचाये ” के सपने को साकार करने में आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट द्वारा अपने लक्ष्य मिशन “1001 औषधीय पौधे हर वर्ष” लगाने के अंतर्गत आज केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान मरु क्षेत्रीय परिसर में ओषधीय पौधों का महत्व और पोधारोपन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया, 270 औषधीय पौधे लगाकर एक हर्बल गार्डन तैयार किया, जिसमे आगे भी पौधे लगाए जाएंगे।
ट्रस्ट परिवार ने 2 महीने में ही बीकानेर क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर तकरीबन दो हज़ार से ज्यादा ओषधीय पौधे लगा चुका है जिसमें स्टेट वुलेन मिल कॉलोनी स्थित पार्क, गांधीनगर पार्क, सादुल गंज पार्क, शिव शक्ति मंदिर, गुफा मंदिर, कॉउ बेल गौशाला, गांधी कॉलोनी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , सेवकों की बगीची, केंद्रीय भेड़ अनुसंधान केंद्र बीचवाल रोड मुख्य स्थान है व अनेके आफिस में पौधे युक्त गमले दिए ।
ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता आयुर्वेदाचार्य ने ऐसे ओषधीय पौधों का चयन किया जो एकल उपयोग लेने पर ना केवल रोग ठीक करते है बल्कि नियमित लेने पर स्वस्थ व्यक्ति के भविष्य में निरोगी रहने में भी सहायता करते है साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्तिथ सभी लोगो को उनकी औषधीय महत्व व उपयोग के बारे विस्तार से अवगत कराया।
दिलीप गुप्ता ने बताया जून के महीने से ही हमारे ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे पौधे बांटे नही जाते बल्कि ट्रस्ट परिवार स्वयं जा कर पौधे लगाता है , जिनकी संख्या अब तक 2000 ओषधीय पौधों से ज्यादा हो चुकी है व 3 हर्बल गार्डन तैयार कराए गए है।
आज के कार्यक्रम में केंद्रीय भेड़ अनुसंधान केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं स्टाफ के साथ मुख्य अतिथि प्रभागाद्यक्ष डॉक्टर एच के नरूला एवं उनकी पत्नी डॉक्टर रंजना नरूला भी उपस्थित रहे। डॉ नरूला ने सभी का स्वागत किया और जम कर तारीफ की और कहा, प्रकृति संगरक्षण व प्रकृति के प्रति योगदान हेतु शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए इस तरह के अभियान की जरूरत है ।
रजनी कलरा, इंदु शर्मा , सुशील यादव, सविता गौर, प्रेमसुख, रमेश शर्मा व संस्थान के वैज्ञानिक डॉ निर्मला सैनी , डॉ आशीष चोपड़ा, डॉ गौस अली , डॉ अशोक कुमार , डॉ चंदन प्रकाश व सभी कर्मचारियों ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया और डॉ निर्मला सैनी ने ट्रस्ट का पौधारोपण के लिए धन्यवाद दिया।