गवर्नमेंट मुस्लिम हायर सेकंडरी स्कूल माउंटरोड मैं 25 जनवरी को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, एक्ष्नोरा इंटरनेशनल, राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक जागरूकता अभियान एवं हरित प्रदेश अभियान के तहत वृक्षा रोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि DR श्रीनिवासन हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं इससे होने वाले नुकसान की जानकारी विद्यार्थियों को दी। एक्सनोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेराज जैन ने कहा की बेसिक खतरा हर वर्ष कई हजारो टन प्लास्टिक का कचरा समुद्र मे पहुच रहा है प्लास्टिक कचरे का कुप्रबधंन जल और जमीन दोनों पर ही जिवन के लिये गंभीर खतरा बनता जा रहा है!
प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिये सबसे बडा खतरा है प्लास्टिक उत्पादन उपयोग और रिसाइकिल का सही प्रबधंन करने की आवश्यकता है। जेसे पेकेजिंग मे कुल प्लास्टिक उत्पादन का कई फीसदी उपयोग होता है। प्लास्टिक को बेजुबांन जानवर खाना समज कर खा जाते है। और इसकी वजह से अकाल के मुह मे चले जा रहे है इस लिये कपडे के बैग एवं पेपर बैग का ही उपयोग करे। एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। इन सभी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्रक्षां रोपण कर धरती मां का शंगर करने का संदेश दिया। इस मौके पर करीबन 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपत दिलाई। एवं पूरे परीसर मैं पौधे लगाए गए, एवं सभी विद्यार्थियों को पौधे वितरण किए गए। इस मौके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका वेत्री सेल्वी ने सभी का स्वागत किया एवं बचो को पर्यावरण के कई गुणों को जानकारी दी। इस मौके कर ससीकुमार, गोविन्दराज, वेंकट सुब्रमण्यम एवं स्कूल की अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया।