श्री वर्धमान स्थानक जैन श्रावक संघ के प्रांगण में पर्युषण महापर्व के आज पंचम दिवस पर परम पूज्य कल्पदर्शनाजी म.सा. के मुखारविंद से अंतगढ सूत्र के साथ भगवान महावीर का जन्मवाचन किया गया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आपने बताया कि आमतौर पर हर इंसान की यही इच्छा होती है कि मरने के बाद उसकी उत्तर क्रिया, पिण्डदान, गंगा में अस्थि विसर्जन, तमाम प्रकार के श्राद्ध और तिथियों पर जो कुछ करना है उसमें कहीं कोई कमी नहीं रह जाए। उसे अपने वंशजों और घर-परिवार वालों पर बहुत ज्यादा उम्मीद होती है कि वे इस बारे में गंभीर बने रहेंगे और अपने पितृ ऋणों के लिए समर्पित बने रहेेंगे।
यह दिगर बात है कि अपने मरने के बाद कौन कितना ख्याल रख पाता है। हम सभी लोगों को इसी बात की चिन्ता रहती है कि बाद में हमारे नाम पर वह सब कुछ होता रहे, जो करना होता है। मरने के बाद क्या? इस बात को लेकर हम अपने प्रति भी हमेशा चिंतित रहते हैं और अपने लोगों के लिए भी। मृत्यु के उपरान्त सारा लेखा-जोखा हमारे कर्मों पर निर्भर होता है। हम जितने अच्छे काम करते रहेंगे उतने अधिक अच्छे योग प्राप्त होते रहेंगे। जिनशासन चंद्रिका मालव गौरव महासती प्रियदर्शनाजी ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से धर्म सभा में फरमाया की जितने हमारे बुरे कर्म होंगे उतने अधिक दुःखी और संतप्त रहा करेंगे और आने वाले जन्म भी बिगड़ेंगे। नरक की यंत्रणा को न भी मानें तो तब भी यह तो स्वीकार करना ही पड़ेगा कि हमारे हर कर्म की प्रतिक्रिया होनी है और वह हमें ही भुगतनी पड़ेगी, कोई दूसरा इसे अपने ऊपर नहीं ले सकता, और न ही टाल सकता है।इस मामले में हम हमेशा दो तरफा सोच रखते हैं। एक यह कि हमारी मुक्ति हो, स्वर्ग मिले अथवा आने वाले जन्म अच्छे हों। दूसरा हम अपने परिचितों, आत्मीयजनों और मित्रों के बारे में भी सोचते हैं कि उनका भी भला हो।
बात अपनी हो तब तो हमें ही अपने व्यवहार और कर्म में सुधार लाने की जरूरत है। यह काम दूसरा कोई नहीं कर सकता। लेकिन बात हमारे संपर्कितों की हो, तब हमें यह सोचना पड़ता है कि आखिर लोग ऎसे क्यों होते जा रहे हैं कि इन्हें संसार से ही पड़ी है, अपने आप के ही स्वार्थों में उलझे हुए हैं और आने वाले जन्म, सत्कर्मों या शांति से कोई सरोकार नहीं है।बात अपनी हो या औरों की, दोनों की मामलों में मृत्यु के उपरान्त होने वाले कर्मों की ओर ध्यान नहीं देकर इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जीते जी हम ऎसा कुछ कर जाएं कि आने वाला समय और बाद वाले लोगों से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं करनी पड़े। इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी लोग कल की प्रतीक्षा न करें और आज ही से उन सभी कर्मों का त्याग करें जो औरों को दुःख देते हैं, पीड़ा पहुंचाते हैं और तनावों का सृजन करते हैं।
परोपकार ही पुण्य है, और पीड़ा पहुंचाना ही पाप। इस एक वाक्य में ही पूरी दुनिया का गणित समाया हुआ है। जो इसे समझ लेता है वह निहाल हो जाता है और जो इस ब्रह्म वाक्य की उपेक्षा करता है वह जन्म-जन्मान्तरों तक भुगतता रहता है। हमारी सारी समस्याओं का मूल यही है कि हम उन चीजों और व्यक्तियों को पकड़ रखना चाहते हैं जो नित्य और शाश्वत नहीं हैं। और उन सभी बातों को छोड़ दिया करते हैं जिन्हें अंगीकार किया जाना चाहिए।
मरने के बाद हम अपने किसी भी आत्मीय या परिजन के निमित्त चाहे कितने ही भोज करें, बड़े-बड़े श्राद्ध कर लें, कितना ही दान-पुण्य कर लें, इसका कोई फायदा नहीं है। जो कुछ करना है वह अपने जीते जी कर लिया जाना चाहिए।उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री संघ अध्यक्ष इंदरमल दुकड़िया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल ने बताया कि आज की धर्म सभा में श्रीमति मधु जी सोनी ने 18 उपवास, मनीष जी मनसुखानी एवं श्रीमति साधना जी कोचट्टा ने 8 श्रीमति शशिजी छाजेड़ ने 6 उपवास के प्रत्याख्यान लिये।
धर्म सभा में जावरा की प्रथम महिला नागरिक बहन अनम युसूफ जी कड़पा, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष युसूफ जी कडपा नवनिर्वाचित नगर पालिका उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जावरा के अध्यक्ष भाई सुशील जी कोचट्टा का बहुमान इंदरमल टुकड़िया, ओमप्रकाश श्रीमाल श्रीपाल कोचट्,टा पुखराज कोचट्टा, महावीर छाजेड़, चिंतन टुकड़िया, पारसमल बरडिया, सुजानमल कोचट्टा, सुजानमल ओरा, विनोद ओस्तवाल, कनकमल चौरडिया सुशील मेहता, संजय टुकड़िया, संजय भंडारी, विजय कोचट्टा, सुरेंद्र मेहता, वर्धमान मांडोत, राजमल खारीवाल गामा सेठ तरुण खारीवाल ने किया। प्रभावना का लाभ 1श्रीमती मांगीबाईजी समरथमलजी भंडारी परिवार 2 डाडमचंद जी भेरुलाल जी की पुण्य स्मृति में धारीवाल परिवार रोजानावाला 3बाबूलाल जी हेमंत जी सोनगरा एवं सुशीला जी मारू द्वारा लिया गया । धर्म सभा का संचालन महामंत्री महावीर छाजेड़ ने किया आभार उपाध्यक्ष विनोद ओस्तवाल ने माना।