आज के बिजी लाइफ में हमें समय नहीं मिलता साधना करने को तो मानव के शरीर में अनेक रोगों ने बीमारियों ने घेर लिया हैl साथ नेगेटिव सोच के कारण आदमी अपने कार्य में सफलता को प्राप्त नहीं कर पाता इसलिए हमें हमारे जीवन में एक पाॅजिटीविटी को लाना हैl एक ऊर्जा को प्राप्त करना है पहले ऋषि मुनि रेकी की साधना करते थे जिससे वह कॉस्मिक ऊर्जा को प्राप्त करते थे उसे कारण सभी चक्रों को हिल करके सक्रिय करते थे यह आठवीं साधना प्रणाली प्राप्त हैl
इसे अपने से हमारी बढ़ती उम्र को भी रोक देती हैl अद्भुत ऐसी साधना है जिसके माध्यम से हमारे अपने हाथों के द्वारा इस ऊर्जा को शरीर में प्रवेश कर सकते हैंl जिससे हमारा शरीर स्वस्थ बनता है 40 वर्ष की उम्र के बाद हमारे शारीरिक कोशिकाएं जो नष्ट होती है वह रे की लेवल से सक्रीय बन जाती हैl रेकी करने के बहुत ही फायदे हैं ब्रह्मांड में जो ऊर्जा है उसे ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए यह साधना है रिकी अलग-अलग तरह की हैl
जापानी रे की सिंबल रेकी नारायण रे की इन रेकियों के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बना सकते हैl रिकी से स्वयं का उपचार स्पष्ट चिकित्सा हम घर बैठ कर सकते हैं रे यानी सर्वत्र की यानी ऊर्जा उसे ऊर्जा को प्राप्त करना हैl यह शिविर हीरा बाग में तीन दिवसीय चल रहा हैl कई भाइयों ने भाग लिया है बड़े सुंदरता के साथ में साध्वी आगम श्री जी सा्ध्वी र्धैर्याश्री जी इन्होंने अच्छी तरह से इसके बारे में बताया। ध्यान भी करवाया संचालन अशोक जी बाटियां ने कियाl