प्रोजेक्टर का लोकार्पण, लाभार्थी परिवार का सम्मान तथा विद्यार्थियों को बांटे बैग व गणवेश
बेंगलुरु। यहां श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ हनुमंत नगर व ट्रस्ट के तत्वावधान में युवक मंडल तथा महिला मंडल के निर्देशन में संचालित हो रही जैन गुरुकुल धार्मिक पाठशाला रविवार से डिजिटलाइज हो गई। शहर के सुश्रावक उदारमना व्यक्तित्व जवेरीलाल दिनेश कुमार आशीषकुमार पगारिया परिवार के सौजन्य से डिजिटल प्रोजेक्टर का लोकार्पण यहां हनुमंत नगर स्थानक भवन में हुआ।
इस अवसर पर संघ, ट्रस्ट तथा युवा व महिला मंडल के अनेक पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। हनुमंत नगर युवक मंडल के डायनेमिक अध्यक्ष राजेश गोलेछा ने बताया कि इस मौके पर जैन भवन में आयोजित समारोह में लाभार्थी परिवार का आभार ज्ञापन के साथ बहुमान किया गया।
साथ ही गुरुकुल के विद्यार्थियों को टी-शर्ट, बैग, आईडी-कार्ड, पुस्तक-कलम आदि का वितरण भी मय उपहारों के किया गया। कार्यक्रम में सभी का स्वागत संघ के अध्यक्ष हुक्मीचंद कंकरिया ने किया। युवक मंडल के राजेश गोलेच्छा ने बताया कि वर्तमान में पाठशाला में 170 बच्चे अध्ययनरत है।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर सज्जनराज लूंकड, रोशन बाफना, रंजीत धोखा, महिला मंडल की मंत्री माला बोहरा व शिक्षिका वंदना चोपड़ा ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंच पर लाभार्थी परिवार के सदस्यों के अलावा संघ के मंत्री महावीर धारीवाल, सहमंत्री सुरेश धोखा, मंत्री उत्तमचंद बोहरा युवा मंत्री प्रवीण धोखा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट के चेयरमैन किशोर बाफना ने किया। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस की युवा इकाई के पदाधिकारियों में पदम आछा व विशाल छल्लानी के माध्यम से पटाखा विरोधी अभियान के तहत उपस्थित बच्चों को पटाखों के त्याग का संकल्प भी दिलाया गया।
संघ के पूर्व पदाधिकारियों-कार्यकारिणी सदस्यों तथा पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की बड़ी संख्या में गरिमामय उपस्थिति में सभी का आभार युवक मंडल के प्रवीण धोका ने जताया।