बेंगलूरु। श्री वर्द्धमान श्वेतांबर स्थानवासी जैन युवक मंडल, हनुमंतनगर के युवा इकाई का पांच दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा संघ ने 30 जुलाई, मंगलवार शाम को यहां से रेलमार्ग से प्रस्थान किया।
मंडल के अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा व मंत्री प्रवीण धोका ने बताया कि 125 सदस्यीय दल जिसमें युवक मंडल के सदस्य व उनके परिवार के सदस्य हैं। इस संघ के रवानगी अवसर पर गुरुदर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए रेल्वे स्टेशन पर हनुमंतनगर संघ के अध्यक्ष हुक्मीचंद कांकरिया, महामंत्री महावीर धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष कल्याणसिंह बूरड़, उपाध्यक्ष अशोककुमार गादिया, रोशन बाफना, सुरेश धोका, धनराज मूथा, ताराचंद चोपड़ा, महिला अध्यक्ष मंजू बालिया, मंत्री माला बोहरा, प्रभा गोलेच्छा, सज्जनराज लूंकड़, उत्तमचंद बोहरा, विनोद सकलेचा, प्रकाश बूरड़, पुखराज आंचलिया, कमल सांखला व किरण गोलेच्छा आदि मौजूद रहे।
यात्रा के चेयरमैन महावीर गन्ना व सहचेयरमैन विशाल बोहरा के नेतृत्व में अहमदनगर प्रवर्तक श्री कुंदनऋषिजी, जालना में गुरुदेव श्री गणेशलालजी म. सा. के समाधी दर्शन एवं साध्वीश्री प्रतिभाकंवरजी, ओरंगाबाद में श्रीरमनीककंवरजी ‘दमु’, पूणे में आचार्यश्री डॉ.शिवमुनिजी व युवाचार्यश्री महेंद्रऋषिजी व गोरेगांव में उपप्रवर्तक श्रीगौतममुनिजी ‘प्रथम’ आदि साधु-साध्वीवृंद के दर्शन-वंदन कर यह संघ पुनः 4 अगस्त को बेंगलूरु लौटेगा।