साहूकारपेट के बेसिन वाटर स्ट्रीट में स्थित स्वाध्याय भवन में रविवार 29 जून 2025 को अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि आचार्य हीराचन्द्रजी म्.सा की आज्ञानुवर्तिनी महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.साआदि ठाणा के प्रेरणास्प्रद प्रवचन स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट में गतिमान हैं | रविवार 29 जून 2025 को व्याख्यात्री महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.सा आदि ठाणा 7 से स्वाध्याय भवन साहूकारपेट में विराजित रहेंगे |
महासती मण्डल के पावन सानिध्य में श्री जैन रत्नयुवक परिषद् तमिलनाडु,जो कि श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु का मुख्य सहयोगी युवा संगठन हैं,उनके संचालन में धर्मबोध कक्षा का शुभारम्भ सुबह 7.30 बजे से होगा, महासती वर्षाजी म.सा “शांति स्थापना” विषय पर प्रेरणास्प्रद उदबोधन देंगे | युवक परिषद् तमिलनाडु के विंग्स टू फ्लाई के अंतर्गत बालक-बालिकाओं के लिए नैतिक व धार्मिक संस्कारीय शिविर का आयोजन सुबह 8.30 से 10.30 तक होगा |
युवक परिषद् तमिलनाडु के संचालन में दोपहर 1 बजे से अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के कक्षा 1 से 12 के पाठ्यक्रम की परीक्षा के पूर्वाभ्यास हेतु धार्मिक शिविर आयोजित होगा | जुलाई माह में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा चेन्नई महानगर के संग तमिलनाडु के अनेक क्षेत्रों में आयोजित होगी | श्रावक संघ तमिलनाडु की ओर से निवर्तमान कार्याध्यक्ष ने बताया कि युवक परिषद्, तमिलनाडु के कर्मठ कार्यकर्ता विभिन्न समितियों के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं व साधुवाद ज्ञापित किया |
युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री सन्दीपजी ओस्तवाल कार्य प्रमुख अभयजी सुराणा सचिव मनोजजी कवाड धार्मिक परीक्षा शिक्षण बोर्ड समिति के संयोजक वीरेन्द्रजी ओस्तवाल हेमन्तजी बाफना रविन्द्रजी बोथरा दीपकजी श्रीश्रीमाल योगेशजी श्रीश्रीमाल प्रशांतजी बागमार विनोदजी जैन भरतजी बागमार सुनीलजी ओस्तवाल करणजी कांकरिया शिखरजी छाजेड़ मोहितजी छाजेड़ युवक परिषद् के कर्मठ कार्यकर्तागण आध्यात्मिक कार्यक्रमों की सफलता हेतु पूर्ण प्रयासरत हैं | आध्यात्मिक दिवस कार्यक्रम के सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी श्री गौतमचन्दजी सूरजदेवीजी मुणोत चेन्नई मरूधर में पीपाड़ सिटी रहेंगे |