वैशाख शुक्ल एकादशी सोमवार दिनांक 1 मई 2023 को जिनशासन स्थापना दिवस श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ- तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में श्रद्धा भक्ति दिवस के रुप मे मनाया गया | युवा स्वाध्यायी श्री विनोदजी जैन ने गुरु हस्ती की अनुपम कृति जैन धर्म का मौलिक इतिहास का वांचन किया |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर.नरेन्द्रजी कांकरिया ने आज के दिवस की मौलिकता पर विशेष प्रकाश करते हुए भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान व उनके द्वारा स्थापित जिनशासन चतुर्विध संघ रुपी तीर्थ पर प्रश्नोत्तरी का रोचक कार्यक्रम रखा |
श्रावक संघ तमिलनाडु के कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंदजी मुणोत ने साधना संकल्प सूत्र व स्वाध्यायी कांतिलालजी तातेड़ ने जैन संकल्प कराया | श्रावक संघ तमिलनाडु के कोषाध्यक्ष श्री प्रकाशचंदजी ओस्तवाल स्वाध्यायी श्री रुपराजजी सेठिया,इंदरचन्दजी कर्णावट, लीलमचंदजी बागमार की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
उपस्थित जिनशासन के सेवकों ने व्रत-नियम- प्रत्याख्यान किये | मंगल पाठ के पश्चात महावीर भगवान स्वामी, तीर्थंकर भगवन्तों, आचार्य भगवन्त आचार्यश्री हस्ती आचार्यश्री हीरा,भावी आचार्यश्री महेन्द्र, उपाध्याय भगवन्त श्री मान, साध्वी प्रमुखा श्री तेजकवरजीमहासतीजी व समस्त चरित्र आत्माओं की जय- जयकार के संग श्रद्धा भक्ति पूर्वक जिनशासन स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
प्रेषक :-
*श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ*
तमिलनाडु 24/25 – बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट, चेन्नई तमिलनाडु :