तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा
चेन्नई:- तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में असाधारण साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा के मनोनयन अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वरचित कविता प्रस्तुति का कार्यक्रम वर्चुअल जूम एप्लिकेशन के माध्यम से रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यसमिति सदस्य मंजू चिप्पड़ के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
श्रीमती उषा बोहरा, कंचन भंडारी, लता पारख, पदमा बुबकिया, रक्षा आच्छा, नितीका हिरण, वनिता कोठारी एवं कार्यक्रम की संयोजिका सुभद्रा लुणावत, इन सभी बहनों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वरचित कविता अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुत की। अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने अपनी भाव अभिव्यक्ति देते हुए स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माला कातरेला की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन मंत्री रीमा सिंघवी एवं प्रचार प्रसार मंत्री सुभद्रा लुणावत ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई