रायपुरम श्री जी.के. जैन स्कूल मे आज दिनांक 21/2/23 को सत्र 2022-23 के बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की तरफ से श्री जैन शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मर्लेचा, उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी, जी.के.जैन विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, हायर सेकेन्डरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी समारोह मे उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.सुनीता कुमारी ने कार्यक्रम मे उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया।
कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा मेहमानों एवं गुरूजनवृंद को अंग वस्त्र अर्पित कर आशीष लिया गया।
विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी ने आशीष देते हुए कहा आचरण का विकास व्यक्तित्व एवं सफलता का मार्ग प्रसस्त करता है।जो विद्यालय के अनुशासन से निर्मित होता है।
श्री नरेंद्र मर्लेचा ने बधाई संबोधन मे कहा अभी तक परिकल्पनाओं की नींव रखी गयीं है। सफलताओं की बुलंदियों की अट्टालिकाएं खड़ी करनी है जिसका बाहरी आवरण संस्कारों से अलंकृत हो। श्री श्रीपाल कोठारी ने अपने आषीश वचन मे कहा कि आप लोग विद्यालय रूपी वृक्ष की विशाल शाखाएं है जो अपनी छाव एवं कर्म रूपी फल से पूरे सृष्टि को अभिसिंचित करते रहेंगे। विद्यालय का मूलभूत सिद्धांत – “जो कुछ करना अच्छा,फिर दुनिया मे किससे डरना।”
विचारों पर प्रौढता के साथ आगे बढे ।वहीं श्री ज्ञानचंद कोठारी ने बधाई संबोधन मे कहा कि अपने उद्देश्य रूपी आलंब की धुरी पर सफलता रूपी आलोक का वृत बनाते रहिए।
तत्पश्चात छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।कक्षा बारहवीं के छात्र दिव्यम प्रकाश ठाकुर, राशि, मैथिली, प्रीता एवं ग्यारहवीं के छात्र रोहन,ममता, रेशमा आदि के नेतृत्व मे ऐतिहासिक विदाई समारोह का समापन हुआ। छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ केक काटकर अपने गुरूजनो को खिलाया तथा स्मृति हेतु चित्र लिए।