आचार्य महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमारजी अपने सहवर्ती संतो के साथ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट भवन नई धोबीपेट पधारे।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट की ओर से रोशनलाल हिरण, महावीर धोका, नवीन बोहरा एवं स्थानीय बहिनोंं द्वारा स्वागत स्वर प्रस्तुत किये गए। उपस्थित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने कहा की सौहार्द भावना से ही समाज मे विकास संभव है।
जहां आपस मे सामंजस्य, प्रेम और एक दूसरे के प्रति आदर भाव होगा, वहां सर्वांगीण रूप से विकास होना निश्चित है। इस अवसर पर मुनि श्री विनितकुमारजी एवं मुनि श्री विमलेशकुमारजी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, संपत चोरडिया, ताराचंद आंचलिया, गणपत सुराणा एवं अनेकोंं श्रावको की सराहनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन महेन्द्र धोका ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई