धार्मिक शिविर का आज अंतिम दिन
चेन्नई. एस.एस. जैन स्थानक, कोसापेट में साध्वी जागृतीश्री के सान्निध्य में धार्मिक शिविर का आयोजन किया गया। आगम अनुसार जिंदगी कैसे जिये बहुत ही सरल तरीके से समझाया। मुख्यत: तीन बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया।
मैं जैसा चाहू वैसा बन सकता हूं, मैं जैसा चाहू वैसा कर सकता हूं। आज की इस आपाधापी एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य बहुत ही जल्दी हार मान लेता है, लेकिन अगर सोचे तो वह नामुमकिन को मुमकिन में बदल सकता है, सिर्फ सोच को बदलना होगा। मैं अनन्त शक्ति सम्पन्न शुद्ध आत्मा हूं। मैं हर परिस्थिति में धैर्य रखता हूं, तथा हर व्यक्ति के साथ हर समय प्रसन्न रहता हूं।
मनुष्य को प्रंशसा से सुखी और निन्दा से कभी दुखी नहीं होना चाहिए, इस बात को जीवन मे कभी इम्पोर्टेंस नहीं देनी चाहिए। दिमाग में अगर अच्छी एवं पॉजिटिव बाते डाले तो गलत एवं नेगेटिव कचरा अपने आप निकल जाएगा। इसके बाद दिन की शुरुआत कैसे करे एवं छोटी छोटी बातों को आचरण में लाकर कैसे जीव हिंसा से बच सकते हैं इनके उपाय बताए।
शिविर में युवाओं की भारी उपस्थिति रही। अंत में सभी युवाओं ने अपनी अपनी श्रद्धानुसार त्याग प्रत्याखान घारण किए। रविवार को इस शिविर का अंतिम दिवस है। ज्ञात हो कि साध्वी जागृतीश्री का आगामी चातुर्मास समता भवन, कोंडितोप चेन्नई में संभावित है। यह जानकारी समता युवा संघ, तमिलनाडु के अध्यक्ष दीपक सुराणा ने दी।