समर्पित और सेवा में अग्रणी श्री सुमेरचंद भंडारी परिवार समाज में अपनी विशिष्ट सेवाएं कई दशकों से प्रदान करते आ रहा है।
इनके ज्येष्ठ पुत्र *श्री जसवंतचंद भंडारी* सेवाभावना से ओतप्रोत सुश्रावक हैं।
चातुर्मास व्यवस्था समिति में स्वागत समिति सदस्य के रूप में *श्री जसवंतचंद भंडारी* ने अपना अनन्य सहयोग प्रदान किया।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता *श्री जसवंतचंद भंडारी* के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
*गुरुदेव* का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना