सेलम। राजपुरोहित समाज सेलम के तत्वावधान मे ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपती अनन्त विभूषित सिद्ध पीठाधीश्वर श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज का भव्य स्वागत किया गया।
सेलम पुलिस स्टेशन से भव्य वरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या मे गुरूभक्त मौजूद थे। संतश्रीजी 39वाँ दिव्य चातुर्मास सम्पूर्ण करके 15 दिवसीय दक्षिण भारत के प्रवास पर आए हुए है।
सेलम में राजपुरोहित समाज से इन्द्रसिंह रायथल, दीपसिंह बावतरा, बगराज बालेरा, आसुसिंह बावतरा, दलपतसिंह सायला, दलपतसिंह वणदार, किशोरसिंह देवकी, जसराज रायथल चैनई से गुरूभक्त बाबुसिंह गुरलाई, डॉ. केशरसिंह गादाणा, विजयसिंह ठाकुरला व बेंगलुरु से बाबुसिंह अलासन, जे.डी. दिल्ली, पिंटूसिंह, ढगलसिह मोहराई, कल्याणसिंह गादाणा, मुम्बई से तुफानसिंह साकरणा, जेठुसिंह चामदेसरा, ब्रह्मधाम के ट्रस्टी रामलाल, बाबुसिंह बालोतरा, तखसिंह इन्द्राणा, पृथ्वीसिंह लापासहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।