अणुव्रत समिति चेन्नई, लायंस क्लब- टावर ट्विस्टर, सी आर के एस की सयुक्त आयोजना में हुआ आयोजीत
किलपाक, चेन्नई: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में जीवन विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस योग दिवस पर अणुव्रत समिति चेन्नई, लायंस क्लब- टावर ट्विस्टर और सी आर के एस की सयुक्त आयोजना में योगाभ्यास का एक सत्र आयोजित हुआ। चेन्नई महानगर के किलपॉक स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक श्री त्यागराजन एवं श्रीमती गरिमा पुंगलिया ने किया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। इसी क्रम को गति देते हुए विधिपूर्वक यौगिक क्रियाएँ, प्राणायाम सहित अनेक योगासनों के प्रयोग तथा उनके लाभ आदि से प्रशिक्षकों द्वारा अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में लोगो ने भाग लिया। अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने अणुव्रत समिति चेन्नई के इतिहास और समिति की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं इस कार्यक्रम की आयोजना के लिए सेंट जॉर्ज स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि अणुव्रत समिति- अणुव्रत अभियान के तहत् जीवन विज्ञान तथा योग क्रियाओं के संबंध में ऐसे कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन करती आ रही है।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति चेन्नई के अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा, समिति सदस्य श्री विनोद पुनमिया, श्रीमती निर्मला छल्लानी, श्री वसंत छल्लानी, श्री ऋषभ आंचलिया आदि की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री पंकज चोपड़ा और प्रायोजक श्री जे. रंजीतमल, अक्षयकुमार, ध्रुवकुमार छल्लनी : जे.रंजीत ज्वैलर्स रहे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती