बेंगलूरु। यहां के सृष्टि किट्टी ग्रुप द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक निशुल्क दंत चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रुप की पूनम बोहरा ने बताया कि स्थानीय अरिहंत डेंटल क्लिनिक में एक दिवसीय इस शिविर में डाॅ.अरिहंत ने जयनगर की सरकारी स्कूल के अध्ययनरत निराश्रित करीब 52 बच्चों के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया, 92 फिलिंग्स किए गए।
साथ ही दांतों की सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया। पूनम ने बताया कि सभी बच्चों को दोपहर का भोजन भी कराया गया।
उन्होंने बताया कि ग्रुप सभी सदस्याओं ने सेवा सहयोग मेें योगदान दिया साथ ही सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए, जो कि जैन काॅन्फेे्रंस की महिला इकाई की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संतोष बोहरा ने अपने करकमलों से प्रदान किए।