चेन्नई। श्री शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, चेन्नई द्वारा सूर्यसप्तमी महोत्सव मंगलवार को साहुकारपेट स्थित सूर्य भवन में आयोजित किया जाएगा।
महासभा के अध्यक्ष किशोर कुवेरा ने बताया कि सर्वप्रथम आराध्य देव सूर्य भगवान का हवन प्रात: 8.45 बजे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पंडित द्वारा किया जाएगा। प्रात: 11 बजे सूर्य भगवान की आरती होगी।
उसके बाद लाभार्थियों का बहुमान तथा महाप्रसादी का आयोजन होगा। महासभा के उपाध्यक्ष हस्तीमल मथुरिया व भंवरलाल हठीला, सचिव सत्यनारायण भरताणी ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है।