कोयंबटूर। यहां विराजित श्रमण संघीय उपप्रवर्तक श्री पंकजमुनिजी, पुनीतमुनिजी व वरुणमुनिजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में पुणे के आकुर्डी-निगडी संघ की वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती मीराबाई लुणिया के 522 आयंबिल तप के प्रत्याख्यान कराए गए साथ ही ‘तप साम्राज्ञी’ उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संतवृंदों की के सान्निध्य में आॅल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ललवानी के कर कमलों से श्रीमती मीराबाई के जीवन पर आधारित स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया।