राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा सुभाष रांका रजत प्रीमियर लीग का फाइनल 30 जुलाई 2023, रविवार को सुबह 8 बजे से चेटपेट स्थित यूनिवर्सिटी यूनियन ग्राउंड्स में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब तथा मेटा के बीच खेला गया। कड़ी स्पर्धा के बाद यंगस्टर्स ने 14 रनों से मेटा को हराकर जीत हासिल की।
साथ ही आज फ्रेन्डसिप डे के उपलक्ष्य में रजत के पदाधिकारीयों के बीच प्रेसिडेंट 11 और चेयरमैन 11 के बीच 6 ओवर का मेच खेला गया। जिसमें चेयरमैन 11 ने जीत हासिल की।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त, आईपीएस श्री समय सिंह मीना तथा विशेष अतिथि कला एवं संगीत में डॉक्टरेट डॉ छवि कालरा पधारें। राधेश्याम मूँधड़ा तथा कांता बीसानी द्वारा प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ओलंपियाड चेयरमैन अशोक कुमार जे मूंदड़ा ने खेल महोत्सव के बारे में जानकारी दी। विशेष अतिथि डॉ छवि कालरा का परिचय डॉ निर्मल नाहटा ने किया।
उनका सम्मान साल, माला से कांता बीसानी व सुनीता जैन तथा स्मृति चिन्ह निर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने प्रदान किया। विशेष अतिथि ने रजत को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि श्री समय सिंह जी मीना का परिचय सह सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने दीया।
उनका सम्मान साल, माला से सुभाष रांका, कोषाध्यक्ष गौतमचंद डागा ने किया तथा स्मृति चिन्ह शांतिलाल जैन ने दिया। मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी श्री विजयराघवन जी पधारे उनका अभिनंदन अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने किया।
समय सिंह जी मीना ने कहा कि राजस्थानियों के आपस में मेल मिलाप व भाई चारे को बढ़ाने के लिए रजत का यह प्रयास सराहनीय है। फाइनल मैच की विजेता टीम यंगस्टर्स को तथा द्वितीय विजेता मेटा को मेडल व ट्राफी अतिथियों द्वारा मेडल व ट्राफी व चेक दीया गया। मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शशांक लुनावत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यंगस्टर्स से सागर, बेस्ट फील्डिंग समीप शाह, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रसन्न को दिया गया। कन्वेनर अजय नाहर ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया।
राजेश सुराणा व विनोद जैन ने लाईव कामेंटरी की। सह चेयरमैन अनुराग महेश्वरी, इवेंट को-ऑर्डिनेटर अरुण डागा व सी के टावरी ने पुरे मैच की व्यवस्था संभाली
आयोजन को सफल बनाने में शांतिलाल कांकरिया, महेन्द्र कुंकुलोल, इंदरचंद छाजेड, दौलत बांठिया, ललित कटारिया, मदन राठी, राजेंद्र कोठारी, गीरी मुन्दडा एवं अनेक पदाधिकारीयों का सहयोग सराहनीय रहा।
ट्रॉफी के महावीर चंद रमेश कुमार दर्डा, टी-शर्ट के नमो पैकेजिंग, चाय वाले, केप के राम फाउंडेशन आदि प्रायोजक तथा सभी कार्यकर्ताओं को सह सचिव अजय नाहर ने आभार प्रकट किया।