चेन्नई. न्यू वाशरमैनपेट जैन स्थानक में विराजित साध्वी साक्षीज्योति ने कहा माता-पिता के पास बैठने के दो फायदे हैं-आप कभी बड़े नहीं होते और समय से पहले मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते क्योंकि उनको लगेगा मेरा बेटा हमारे पास आता है और हमारे पास बैठता है एवं हमारी देखभाल करता है।
इससे वे बिलकुल रिलेक्स हो जाएंगे। जब चिंता नहीं होगी तो समय से पहले बुढ़ापा भी नहीं आएगा। इसलिए माता-पिता के पास बैठने से पहले कतराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा जिस इन्सान को माता-पिता की नसीहत नहीं वसीयत अच्छी नहीं लगती।
ऐसा इन्सान मानवता का, एक जो इन्सानियत का जश्न होता है वह नहीं मना पाता। जिसे मां-बाप का आशीर्वाद मिल गया समझो उसे सब कुछ मिल गया। घर के अंदर आशीर्वाद देने वाले हाथ हैं व दुआ देने वाली जुबान है तो और क्या चाहिए।
इसलिए मां बाप का आशीर्वाद लेना सीखें। जहां पर मां-बाप का आशीर्वाद मिल जाता है वहां जीवन में कोई परेशानी नहीं आती। इस मौके पर अनेक स्थानों के श्रद्धालुओं न साध्वीवृंद के दर्शन किए।