प्रखर प्रवचनकार प.पू. मुनिराज श्री अर्पनप्रभ विजयजी महाराजा आदि ठाणा-2 एवं प.पू. साध्वीवर्या प्रशम प्रभाश्रीजी आदि ठाणा-4 (गच्छाधिपति प.पू. आचार्य देव श्री उदयप्रभ सूरीश्वर जी म.सा के शिष्य) का आज शनिवार 13.7.19 सुबह को सिमंधर शांतिसुरी मंदिर में *चातुर्मास प्रवेश* हुआ।
गुरु भंगवत ने सकल संघ को तप और जप से जुड़ने के लिए आवाहन किया । *13.7.19 8.00am श्री संभवनाथ मंदिरजी से बाजते गाते जय जय कारों के साथ संगीत मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
श्री मान चन्दुलालजी भंडारी ने सबका स्वागत किया मिठालालजी पावेछा ने कार्यक्रम का संचालन किया।