बेंगलुरु। सारस्वत समाज (कुण्डीय) बेंगलुरू का दीपावली स्नेह मिलन समारोह यहां मेवाड़ भवन यशवंतपुर में सम्पन्न हुआ। पहले भगवान सरसजी महाराज की पूजा अर्चना से हुई, पंडित नेमीचंद व हनुमान प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा सरसजी महाराज की पूजा अर्चना करवाई।
साथ ही समाजोत्थान के पुण्य उद्देश्य से सामूहिक हवन भी किया गया। हरिराम सारस्वत, भीखमचंद सारस्वत, भुवेश्वर ओझा, जितुराम मोट,महेश सारस्वत, लालचंद तावनियाँ ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
स्नेह मिलन में बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तंबोला व अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए, महिलाओं के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए व पुरस्कार प्रदान किए गए। समाज के उभरते हुए होनहार युवाओं का सम्मान किया।
निरंजन ओझा को भुवनेश्वर ओझा ने, मांगीलाल मोट को भीखमचंद सारस्वत व प्रमोद ओझा को जितुराम मोट ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया। अर्पिता माहेश्वरी व जगदीश आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। पंडित नेमीचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया व संचालन जगदीश आचार्य ने किया।