*🌧️विंशत्यधिकं शतम्*
*📚📚📚श्रुतप्रसादम्🌧️*
🌧️
3️⃣5️⃣
⚡
सारभूत पदार्थो का
अवश्य दान करना चाहिए..
🛑
शक्तिसंपन्न
होते हुए भी जो व्यक्ति
दानधर्म पालन नहीं करता,
उसको भवांतर में
प्राप्ति दुर्लभ हो जाती है.!
✒️
सबसे सरल
सुलभ दानधर्म का
जो आचरण नही करेगा
वो दुष्कर शील कैसे पालेगा.?
जो शीलपालन नहीं करेगा
वो तप त्याग कैसे करेगा.?
जो तप
नही करेगा
उसको शुभभाव एवं
निर्जरा प्राप्ति कैसे होगी.?
🌳
अभय दान,
सुपात्र,आहार दान
औषध दान आदि दान से
अपार वैभव
ऋद्धि वृद्धि सुख
संपदा की प्राप्ति होती हैं.!.
⚡
*दान का उद्देश्य*
परिग्रह एवं आसक्ति
त्याग ही होना चाहिए.!
*📕श्री दान कुलकम्📕*
🌷
*तत्त्वचिंतन:*
*मार्गस्थ कृपानिधि*
*सूरि जयन्तसेन चरण रज*
मुनि श्रीवैभवरत्नविजयजी म.सा.
सारभूत पदार्थो का अवश्य दान करना चाहिए
