Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

सामूहिक सामायिक साधना व जप-तप-त्याग पूर्वक मनाई गई

सामूहिक सामायिक साधना व जप-तप-त्याग पूर्वक मनाई गई

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु के तत्वावधान में इतिहास मार्तण्ड सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा का 31 वीं पुण्य तिथि आज वैशाख शुक्ल अष्ठमी सोमवार 9 मई 2022 को सामायिक स्वाध्याय दिवस के रुप में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में गुरु गुणगान के संग दो -दो सामूहिक सामायिक साधना व जप-तप-त्याग पूर्वक मनाई गई |

पुण्यतिथि के शुभारम्भ में हस्ती चालीसा की सामूहिक स्तुति की गई | श्री विनोद जैन ने गुरुदेव के गुणगान रुप में आचार्य हस्ती की अनमोल कृति जैन धर्म के मौलिक इतिहास का वांचन किया | स्वाध्यायी अशोक बाफना, पुष्पलताजी गादिया, महावीरजी बागमार,नवरतनमल चोरडिया ने गद्य,पद्य व संस्मरणो से आचार्य भगवन्त के गुणगान किये | वरिष्ठ स्वाध्यायी चम्पालाल बोथरा व गौतमचंद मुणोत ने आचार्य हस्ती के चरित्रमय जीवन पर अपने भावों को रखते हुए अनेक घटनाओं पर प्रकाश किया |मनीष उज्जवल ने समभावमय, स्वमय व उपकारमय जीवन पर भाव रखें | श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्र कांकरिया ने जैनाचार्य श्री हस्तीमलजी म.सा के निस्पृहता, लघुता, नम्रता,श्रमणसंघ एकता, मोहविजय,गुणग्राहकता आदि अनेक विशिष्ट गुणों के संस्मरणो का उल्लेख करते हुए सम्वत 2009 के सादड़ीसम्मेलन,जोधपुर,जयपुर ,

सवाईमाधोपुर, पालीमेड़ता, अजमेर, चेन्नई, बागलकोट के विचरण – विहार, चातुर्मासों एवं निमाज, जिला पाली में तेरह दिवसीय अद्धभुत संथारेपूर्वक समाधिमरण के वरण कर स्वर्णिम इतिहास बनाने की घटनाओं का उल्लेख कर विस्तृत रुप मे गुणगान किए | पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्री वीरेन्द्र कांकरिया, इंदरचंद कर्णावट अम्बालाल कर्णावट निखिल कांकरिया, उर्मिलादेवी कांकरिया प्रकाशदेवी बोथरा, बसंतीदेवी कर्णावट सामायिक परिवेश में उपस्थित थे | सामूहिक नियम, व्रत- प्रत्याख्यान के पश्चात श्राविका पुष्पलताजी गादिया ने मंगलपाठ सुनाया | श्रमण भगवान महावीरस्वामी आचार्य हस्ती – हीरा – महेन्द्र, उपाध्याय मान व समस्त चरित्र आत्माओं की जयजयकार के साथ पुण्यतिथि सम्पन्न हुई |

प्रेषक :-

आर नरेन्द्र कांकरिया,

प्रचार प्रसार सचिव

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन

24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट, चेन्नई 600 079

मोबाइल 98411 48948

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar