चेन्नई. वेपेरी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, पट्टालम जैन संघ, शांतिवल्लभ टीवीएच लुम्बिनी जैन संघ, सुमतिनाथ नॉर्थटाउन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, पुलियानतोप मूर्तिपूजक जैन संघ, पुरुषादानीय पाश्र्वनाथ जैन मूर्तिपूजक संघ, चन्द्रप्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर चूल्लै, महावीर जिनालय श्वेतांबर जैन ट्रस्ट देवदर्शन, मुनिसुव्रत श्वेतांबर जैन संघ कैन्सस, वासुपूज्य जिनालय ट्रस्ट अरिहंत शिवशक्ति, अरिहन्त वैकुण्ठ मुनिसुव्रत जैन ट्रस्ट, नमिनाथ स्थूलभद्र विहार ट्रस्ट एवं शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय केएलपी अभिनंदन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिनशासन की प्रभावना निमित्त सामूहिक भव्य रथ यात्रा का आयोजन गाजे बाजे के साथ किया जाएगा।
यह रथ यात्रा 8.30 बजे किलपाक से शुरू होगी और 10.30 बजे वेपेरी जैन संघ में रथयात्रा में पधारे श्रद्धालुओं की साधर्मिक भक्ति होगी। किलपॉक स्थित एससी शाह भवन से मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत कोठारी झण्डी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना करेंगे जो पुरुषवाक्कम हाई रोड होते हुए वेपेरी स्थित बुद्ध वीर वाटिका, गौतम किरण के प्रांगण में पहुंचेगी, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
जैन धर्म के पांच कर्तव्य में एक परमात्मा की रथयात्रा का आयोजन हो रहा है। आचार्य विमलसागरसूरिश्वर की प्रेरणा से पहली बार चौदह संघों ने मिलकर इसका आयोजन किया है।
रथयात्रा में आचार्य जगतचंद्रसूरिश्वर, आचार्य वर्धमान सागरसूरिश्वर, आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर, आचार्य विमल सागरसूरिश्वर एवं अन्य साधु साध्वीवृंद चतुर्विध संघ के साथ सम्मिलित होंगे।