चेन्नई. साहुकारपेट स्थित जैन भवन में उप प्रवर्तक विनय मुनि ‘वागीश’ एवं गौतम मुनि के सान्निध्य में रविवार को पुरुषों का सामूहिक दया-भिक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में पुरुष एक दिन के लिए साधु का जीवन व्यतीत करेंगे। साधु जीवन बिताने के लिए वे घर-घर जाकर गोचरी-पानी आदि लाकर आहार ग्रहण करेंगे।
इस दिन वे साधु जीवन की अन्य सभी क्रियाएं भी करेंगे। इस दौरान ये लोग गृहस्थ जीवन त्यागकर आत्म कल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर होंगे। कार्यक्रम की तैयारी में श्री एस.एस. जैन संघ, साहुकारपेट के चेयरमैन दीपक बाघमार एवं महेंद्र सेठिया आदि कार्यकर्ता आदि लगे हुए हैं।