पर्युषण एवं वार्षिक कर्तव्य के तहत पंद्रह जैन संघ करेंगे शिरकत
चेन्नई महानगर में पहली बार 15 जैन संघों की सामूहिक चैत्यपरिपाटी सह रथयात्रा का विशाल आयोजन रविवार को गच्छाधिपति आचार्यश्री उदयप्रभ सुरीश्वरजी एवं आचार्यश्री युगोदयप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में होगा।
यह रथयात्रा किलपाॅक स्थित नेमिनाथ ब्रीज जैन संघ से रवाना होकर पंचतीर्थी दर्शन, चैत्यवंदन करते हुए रंगनाथन एवेन्यू स्थित मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय पहुंचेगी, जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। इस आयोजन में साहुकारपेट स्थित चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट, किलपाॅक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, केएलपी अभिनंदन संकल्प श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, रेनबो अपार्टमेंट सिद्धाचल श्वेतांबर जैन संघ, मैलापुर जैन संघ ट्रस्ट, केसरवाड़ी आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर न्यास, सैदापेट आदिनाथ जैन मंदिर संघ, नेमिनाथ ब्रीज जैन संघ, जयजिनेंद्र अपार्टमेंट आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट, चंद्रप्रभु जूना मंदिर ट्रस्ट, पट्टालम शांतिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट, मिन्ट क्लाॅक शीतलनाथ चौबीस तीर्थंकर जिनालय संघ, साईश्रेष्ठ अपार्टमेंट कुंथुनाथ जैन मंदिर संघ, मुनिसुव्रत स्वामी जीरावला पेरेडाइज जिनालय ट्रस्ट सम्मिलित होंगे।
किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के सचिव नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि रविवार तड़के सभी जैन संघों का पदार्पण नेमिनाथ ब्रीज जैन संघ के प्रांगण में होगा, जहां से वे सामूहिक चैत्यपरिपाटी सह रथयात्रा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि चेन्नई के पंद्रह जैन संघों द्वारा एकसाथ पर्युषण एवं वार्षिक कर्तव्य के तहत इस सामूहिक चैत्यपरिपाटी एवं रथयात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रातःकालीन नवकारसी के लाभार्थी नेमिनाथ ब्रीज जैन संघ तथा स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी किलपाॅक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ होंगे। इस मौके पर महानगर के विभिन्न युवा मंडल व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे।