दुर्ग जैन संत श्री गौरव मुनि का जन्म दिवस एवं तप वीरांगना शतक वीर नंदा देवी पारख के 108 उपवास की उग्र तपस्या के अनुमोदनार्थ जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में पांच दिवसीय आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में कल जैन संप्रदाय के सभी सदस्यों ने मिलकर सामूहिक एकासना एवं सामूहिक आयबिल तप की। आराधना की यह आयोजन ऋषभ देव परिसर में आयोजित की गया था। जिसमें जैन समाज के 650 श्रावक श्राविका ने इस तप में अपनी हिस्सेदारी निभाई।
छत्तीसगढ़ प्रवर्तक जैन संत श्री रतन मुनि के सानिध्य में तथा गौरव मुनि के मार्गदर्शन में तब त्याग जप अनुष्ठान का कार्यक्रम निरंतर गतिमान है।
नंदा देवी के सम्मान में सवा लाख नवकार महामंत्र का जप अनुष्ठान
आज प्रातः जय आनंद मधुकर रतन भवन में सवा लाख नवकार महामंत्र का जप अनुष्ठान कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के अनुयायियों ने इस अनुष्ठान में हिस्सा लिया। आज प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ इस अनुष्ठान में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। जब अनुष्ठान में उपस्थित लोगों के प्रसादी की व्यवस्था श्री पारसमल किशोर कुमार राजेंद्र कुमार संचेती परिवार की ओर से आयोजित थी और आए भक्तों को प्रभावना श्रीमती जमुना देवी निर्मल बाफना परिवार की ओर से दी गई।
तपस्वीयों के सम्मान में श्रमण संघ परिवार की महिलाओं ने गाया भक्ति गीत और किया अभिनंदन
आज दोपहर श्रमण संघ महिला मंडल के मार्गदर्शन में आएगी तपस्वी बहना श्रीमती नंदा देवी पारख का भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हुए अभिनंदन किया गया। आज दोपहर बड़ी संख्या में श्रमण संघ परिवार के अलावा जैन समाज की महिलाओं की शानदार भागीदारी रही।
नंदा देवी के भाई बहनों के बीच कई पल ऐसा आया जिसमें भाई बहन अपने आंसू नहीं रोक पाए।
विक्की डी पारेख मुंबई का आज भक्ति गीत संगीत
आज रात्रि 8:00 बजे गुरु कृपा मंडप बांदा तालाब ग्राउंड मैं देश के ख्याति नाम कलाकार विक्की डी पारेख मुंबई का भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से विक्की डी पारेख के प्रशंसक इस आयोजन में हिस्सा लेने दुर्ग पहुंच रहे हैं।