बेंगलुरु। यहां राजाजी नगर क्षेत्र में राघवेंद्र मठ के समीप श्री जैन रत्न हितेषी श्रावक संघ ट्रस्ट (कर्नाटक) बेंगलुरु के एच. उत्तमचंद प्रमिला भंडारी सामायिक, स्वाध्याय भवन एवं जैन भवन का उद्घाटन 7 अक्टूबर को होगा।
ट्रस्ट के मंत्री छगनमल लुनावत ने बताया कि नवीनीकृत इस स्वाध्याय जैन भवन के लोकार्पण अवसर पर आगामी सोमवार की सुबह 6:30 बजे सामायिक, जाप एवं प्रार्थना होगी।
जबकि 9:01 से उद्घाटन समारोह प्रारंभ होगा। लुणावत ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों, दानदाताओं एवं ट्रस्टियों का स्वागत सत्कार भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितेषी श्रावक संघ के संयोजक- संरक्षक मंडल मोफतलाल मुणोत (मुंबई) शिरकत करेंगे। संघ के राष्ट्रीय संघाध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाशचंद्र टाटिया की अध्यक्षता में बतौर विशिष्ट अतिथि संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष शिखरमल सुराणा (चेन्नई) शामिल होंगे।