चेन्नई. आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि म.सा. की सांसारिक बहन परम विदुषी साध्वी सुमित्रा आदि ठाणा-6 और कर्नाटक गज केसरी गणेशीलाल म.सा. की शिष्याएं साध्वी सिद्धिसुधा आदि ठाणा-3 का एक दिवसीय आध्यात्मिक मिलन एवं जाप महामांगलिक कार्यक्रम 3 जुलाई को जवरी लाल आनंदमल छलाणी निवास वेपेरी में होगा।
इस दौरान महामंगलकारी जाप दोपहर 3 से 4 बजे तक होगा, 4 बजे महामांगलिक और उसके पश्चात हाई टी की व्यवस्था रखी गई है। इससे पूर्व मंगलवार को एस.एस.जैन : एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट के अध्यक्ष आनंदमल छलाणी, मंत्री मंगल चंद खारीवाल साध्वी सिद्धिसुधा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि साध्वी सिद्धिसुधा का चातुर्मास साहुकारपेट संघ के तत्वावधान में होगा। मंगलप्रवेश 11 जुलाई को है।