चेंगलपेट. अखिल भारतीय साधुमार्गी शांति क्रांति संघ के आचार्य विजयराज की आज्ञानुवर्ती शिष्य साध्वी मयंकमणी का अगला चातुर्मास चेंगलपेट में होना निश्चित हुआ है।
साध्वी मयंकमणी अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृंद के साथ आगामी 28 जून को चेंगलपेट में चातुर्मासिक नगर प्रवेश करेंगी। साध्वीवृंद यहां चेंगलपेट संघ के तत्वावधान में जैन स्थानक में चातुर्मास करेंगी।