बेंगलुरु। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ विल्सन गार्डन के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के नवरात्रि मौन साधना, जप, तप व आराधना की पूर्णाहुति एवं विजयदशमी के पावन पर्व पर मंगलकारी महामांगलिक का आयोजन 8 अक्टूबर को होगा।
संघ के महामंत्री प्रकाशचंद बंब ने बताया कि विल्सन गार्डन स्थानक में मंगलवार प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बाद अल्पाहार की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है।