सेलम. यहां विराजित साध्वी कुमुदलता अन्य साध्वीवृंद महाप्रज्ञा व पद्मकीर्ति से सेलम श्री संघ के अध्यक्ष गौतमचंद चोपड़ा, मंत्री जयचंद लोढा और अन्य सदस्यों ने होली चार्तुमास करने की विनती की।
साध्वी ने इस पर स्वीकृति दी। इस अवसर पर गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति के अध्यक्ष पवनकुमार कोचेटा और उनकी पत्नी सुंदर कोचेटा भी उपस्थित थी।