चेन्नई. साध्वी कंचनकंवर एवं अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृंद डॉ. सुप्रभा, डॉ. उदितप्रभा, विजयप्रभा, डॉ. हेमप्रभा, डॉ. इमितप्रभा, उन्नतिप्रभा व नीलेशप्रभा का चातुर्मासिक प्रवेश 5 जुलाई को होगा।
इस मौके पर सवेरे 8.30 बजे साध्वीवृंद वेपेरी में रिथर्डन एवेन्य, दूसरी गली स्थित पारसमल सुरेशकुमार सुराणा के निवास से रवाना होकर 9.30 बजे पुरुषवाक्कम में गंगाधीश्वरन कोइल स्ट्रीट स्थित एएमकेएम मेमोरियल सेंटर पहुंचकर चातुर्मासिक प्रवेश करेंगी। इस मौके पर आयोजित धर्मसभा में साध्वीवृंद द्वारा श्रद्धालुओं को जिनवाणी का श्रवण कराया जाएगा।
इस अवसर पर साध्वीवृंद सुमित्रा, सुप्रिया, साक्षी, सुदीप्ति, साध्वी सुविधि, प्रियांशी के अलावा साध्वीवृंद सिद्धिसुधा, सुविधि, समिति का भी सानिध्य प्राप्त होगा। चातुर्मास के दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन होंगे।
चातुर्मास समिति के प्रचार प्रसार समिति के चेयरमैन हीराचंद पींचा ने बताया कि चातुर्मास को भव्यातिभव्य बनाने के लिए श्री मधुकर उमराव अर्चना चातुर्मास समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।