चेन्नई. साध्वी इंदुबाला, साध्वी सुमतिप्रभा, साध्वी मुदितप्रभा व अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृन्द का श्री एस एस जैन संघ किलपॉक के तत्वावधान में कांकरिया भवन में चल रहे चातुर्मास का समापन समारोह रविवार को हुआ।
इस अवसर पर श्री एस एस जैन संघ के अध्यक्ष श्री सुगनचंद बोथरा ने साध्वीवृन्द के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से यह चातुर्मास सुख संपन्न हुआ। उन्होंने चातुर्मासकाल में सेवा और सहयोग देने वालों का आभार प्रकट किया।
मंत्री डी.ललित बाघमार ने चातुमार्स की उपलब्धियों को बताते हुए सबका आभार जताया। धर्मीचंद कोठारी, अजय नाहर, मांगीलाल चोरडिय़ा, राजेन्द्र बाघमार, जवरलाल कर्णावट, गौतम चंद लोढा, चम्पालाल बोथरा ने भी अपने विचार प्रकट किए।
समापन समारोह में चातुमार्स स्थल प्रदाता खेमचंद कांकरिया परिवार, भोजनशाला स्थल प्रदाता स्व. मोहनलाल बाफना परिवार, चातुमार्स में सेवा के लिए गौतमराज सुराणा, चिकित्सा सेवा के लिए धर्मेश लोढा, महावीर नाहर, जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी, डॉ. सुनील सिंघवी, प्रो. संतोष कुमार के अलावा उत्कृष्ट संघ सेवा देने वालों का सम्मान किया गया।