बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई व इंदौर सहित अनेक शहरों से पहुंचेंगे श्रद्धालु
बेंगलुरु/ उदयपुर। श्रमण संघीय वरिष्ठ प्रवर्तक लोकमान्य संतश्री रूपचंद जी म.सा. प्रवर्तक सुकनमुनि जी म.सा., उप प्रवर्तक श्री अमृतमुनिजी की आज्ञानुवर्तीनी स्वाध्याय की प्रबल प्रेरिका साध्वीश्री सुमनकंवरजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीश्री दिव्यश्रीजी म.सा. के 108 उपवास की विशालतम अनुमोदना महोत्सव 3 नवंबर को उदयपुर में होगा।
यहां के महावीर भवन के पास आलोक स्कूल सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रमण संघ राष्ट्रसंतश्री कमलमुनिजी ‘कमलेश’ एवं आगम मर्मज्ञा राजस्थान सिंहनी साध्वीजी डॉ चेतनाश्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में रविवार प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के बड़ी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु शामिल होंगे।
जैन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आर्कोणम के विमल धारीवाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बेंगलुरु के गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि उदयपुर के श्री महावीर जैन श्वेतांबर समिति सेक्टर-11 के तत्वावधान में यह भव्य तपाभिनंदन समारोह आयोजित हो रहा है, इसकी जानकारी देते हुए संरक्षक एवं अध्यक्ष शांतिलाल बाबेल ने बताया कि बतौर अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जैन कांफ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रूप रजत सेवा समिति पाली के अध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा शिरकत करेंगे, वही समारोह के गौरव के रूप में पुणे संघ के अध्यक्ष शाह पोपटलाल, मुंबई के उद्योगपति-भामाशाह उत्तमचंद कर्णावट एवं उदयपुर के महापौर चंद्रसिंह कोठारी शामिल होंगे।
जबकि रूप रजत धर्मशाला (नाडोल) के अध्यक्ष कांतिलाल जैन (नाकोड़ा ज्योतिष) समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य संयोजक कन्हैयालाल नलवाया एवं सचिव हिम्मत सिंह दलाल ने बताया कि अनेक महानगरों से गणमान्य जन भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में इस आदर्श तपस्या के अभिनंदन समारोह के साक्षी बनेंगे।