आज श्री राजेन्द्र भवन के प्रांगण में आयोजित श्री नेमीनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव पावन निश्रा परम पूज्य साध्वीजी श्री मोक्षरसा श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में प्रस्तुति भारत वर्ष में प्रसीद श्री ऋषभ बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। आनंद की घड़ी आई… सखी रे आज… भव्याति भव्य जन्म कल्याणक कार्यक्रम जिसमें नेमकुंवर की बारात, पशुओं की पुकार, राजुल का विरह, दीक्षा कल्याणक आदि।
भगवान के माता पिता बनने के लाभार्थी शा दिलीप कुमार प्रेमचन्दजी ( रेवतड़ा), कुमारी राजुल बनने के लाभार्थी शा फतेराज जुगराजजी (धुमडिया), प्रियवंदा दासी बनने के लाभार्थी श्रीमती सुमटीबाई जावंतराजजी (जालोर) पूरे कार्यक्रम में अलग – अलग पात्र बनकर बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया बड़े ही हर्षो हुलास से धर्म प्रेमी बंधुओ ने भाग लिया एवं पूरे प्रोग्राम की बहुत-बहुत सराहना की।