*🙏🏻श्री ऋषभदेवाय नमः🙏🏻*
*☺️🪷आज आनंद अंग अंग जागियों जागियों🪷☺️*
🪷🌹☺️🪷🌹☺️🪷
*🙏🏻तार्किक शिरोमणि श्रमणी गणनायक गीतार्थ गुरुदेव प.पू. आचार्य श्री अभयशेखर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा* एवम् अनेक *साध्वीजी भगवंत के मंगल पदार्पण से आज श्री ऋषभ कला मंदिर का आंगन पावन पवित्र बना ।*
*🌈शासन समर्पिता कला शिरोमणि श्री ऋषभ बालिका मंडल द्वारा आराधना भवन से श्री ऋषभ कला मंदिर तक शासन ध्वज लहराकर आचार्य भगवंत का सामैया एवम् गहुली से स्वागत किया ।*
*🪷🙏🏻गुरुदेव श्री ने सद्गुण, सदाचार, एवम् संस्कारों का महत्त्व बताते हुए हमें हमारे एवम् श्री संघ के बच्चों को सुसंस्कारों का सिंचन करने का शुभाशीष प्रदान किया।*
*🪷🙏🏻बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए हर माता को संस्कार पालन करने की प्रेरणा दी ।*
*🌈 100 वी ओली के तपस्वी महात्मा एवम् 8 साल से अखंड आयंबिल के तपस्वी साध्वीजी के दर्शन एवम् पदार्पण से जीवन धन्य बना ।*
*🌈 श्री चद्रप्रभ जैन नया मंदिर ट्रस्ट, पाठशाला, नवकार परिवार, SPR संघ एवम् कलापूर्ण मंडल आदि विशाल जन समूह के साथ अनेक दीक्षार्थी और तपस्वी का भी पदार्पण हुआ ।*
*🌈मुमुक्षुओं के संयम अनुमोदना का एवम् बहुमान का लाभ मिला ।*
*🌈 चतुर्विध संघ का कला मंदिर में पदार्पण हुआ ।*
*🌈 100वीं ओली की अनुमोदना में गुरुदेव की प्रेरणा से मंडल के सदस्यों द्वारा लगभग 40 से 45 वर्धमान तप ओली की पास ली गई ।*
*🌈अति हर्षोल्लास के साथ सदस्याओं द्वारा सजावट एवम् पगलिया बहुमान की तैयारी की गई ।*
*🌈ऋषभ बालिका मंडल की अब तक 29 सदस्या शासन दीपिका बनकर संयम पथ पर जगमगा रहे है, एवम् अब हमारी 30 वीं सदस्य मुमुक्षु श्री क्रिया जितेंद्रजी भी संयम पथ पर अग्रसर हो रही है ।*
*🙏🏻☺️यूं ही भविष्य में भी यह सिलसिला अति तीव्रता से आगे बढ़ता रहे, यही मंगल कामना 🙏🏻*
*🌈गुरुदेव के पावन पदार्पण से समस्त साधु साध्वी भगवंत के चरण रज पाकर आज कला मंदिर का प्रांगण पावन बना एवम् सभी सदस्य धन्य धन्य बने ।*