सात अच्छे गुणो की पालना कर अपना जीवन सफल बनाइये !-पंडितरत्न पु. ज्ञानमुनीजी म.सा. दिनकी शुरवात तीन सकारात्मक बातोसे करे- साध्वी मुक्ता श्री जी आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ का विश्वस्त मंडल एवं महिला मंडल गुरुभगवंतोके एवं साध्वी मंडल के दर्शन हेतु पहुँचा खैरताबाद एवं अमिरपेठ ( हैदराबाद) ! प्रखर वक्ता पंडीत रत्न ज्ञानमुनीजीम. सा. ने सात अच्छे गुणोकी पालना करनेका एहलान किया ! लिया हुआ कर्जा तुरंत लौटाना, दान मे घोषित रक्कम तुरंत देनाl
घर मे लडकी हो तो शादी समयपर करना कही आग लग जाये तुरंत बुझा देना, शरीर में कुछ बिमारी हो तुरंत इलाज करना शुभ काममे देरी नहीं करना, जैसे की प्रवचन मे जाना हो समय के पूर्व जाना ! डॉ. पुनित ज्योतिजी म.सा. आदि ठाणा 7 के दर्शन दरम्यान साध्वी मुक्ता श्री जी ने दिनकी शुरुवात करते समय तीन बातें नित्य रुपसे स्मरण करनेका संदेश दिया !
सुबह उठते ही अपने हात खोलकर देखना और चिंतन करना देव गुरु धर्म को मै वंदना करता हुं! आज का दिन मंगलमय है मुझे समाचार मिल चुके हैl मै और मेरा परिवार तीर्थंकर भगवान की शरण मे है! साध्वी वत्सलश्री जी ने 15 मिनिट का ध्यान करवाया!