बचपन पढ़ेगा अभियान से सांसियों का तला गांव बनेगा विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन एवं ठहराव वाला गांव
बाड़मेर। जिला मुख्यालय से सन्निकट स्थित सांसियों का तला में शिक्षा की अलख जगाने एवं 5 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का राजकीय विद्यालय से जोड़ने को लेकर बचपन पढ़ेगा अभियान के तहत् शनिवार को शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षा जागृति रैली का आयोजन किया जाएगा ।
बवपन पढ़ेगा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सांसियों का तला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे की शत-प्रतिशत नामांकन वृद्धि एवं ठहराव को सुनिश्चित करने के साथ-साथ आमजन में शिक्षा के प्रति जागृति लाना है ।
जिस कड़ी में 30 जून से प्रारम्भ हुए बचपन पढ़ेगा अभियान के परिणाम स्वरूप विद्यालय में बच्चों के नामांकन एवं ठहराव में अप्रत्याशित वृद्धि हुई । जिस कड़ी में सोमार को शिक्षा जागृति रैली के माध्यम से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर आमजन के शिक्षा के प्रति जागृति लाने का कार्य किया जायेगा ।
अमन ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम सब शिक्षक, ग्रामीण और शिक्षित वर्ग मिलकर सम्पूर्ण गांव को शिक्षित बनाएं । और सांसियों का तला गांव को शत-प्रतिशत बाल-शिक्षा नामांकित गांव बनाना है । रैली में बच्चों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, युवा साथी, महिलाएं एवं ग्रामीण भाग लेंगें ।