विजयनगर स्थानक भवन में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा आदि ठाणा का सन 2022 के चातुर्मास की कल पूर्णाहुति होने पर आज प्रथम विहार स्थानक भवन से संघ के निवर्तमान अध्यक्ष पुखराज मेहता के निवास स्थान पर असंख्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे हुआ।
साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी ने प्रवेश के समय अनिनाश लोढ़ा से आज्ञा लेकर किये गए। चार महीने के प्रवेश की पूर्णाहुति पर पुनः उन्ही से आज्ञा लेकर विजयनगर संघ को उपयोग में ली गयी। सभी वस्तुओं हेतु क्षमा याचना करते हुए सुपुर्द कर चातुर्मास का अन्तिम मांगलिक फरमाकर विहार किया। विहार में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का हृदय बहुत भारी हो गया व गला रौंदा गया। अध्यक्ष एवं मंत्री की आँखे नम हो गयी।
मंत्री कन्हैयालाल सुराणा ने यह कह कर सभी को संभाला की हम सांसारिक होने से हमारा किसी के प्रति राग, अपनत्व हो जाना स्वाभाविक है पर साधु संत गंगा की वह पवित्र निर्मल धारा है जो सतत गतिमान रहते हुए मीठी अमृतमय व शुद्ध रहती है। अतः साधु संत कभी स्थिर नहीं हो सकते, इनका सदैव नदी के बहते नीर की तरह चलायमान रहना ही इनके चरित्र व संयमीजीवन की उत्कृष्टता हैं।
पुखराज मेहता के निवास पर आयोजित प्रवचन में सभी को चातुर्मास में सीखे गए ज्ञान ध्यान व स्वाध्याय को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। विजयनगर संघ, युवासंघ, महिला मंडल, बहुमण्डल व बालिका मंडल कि प्रदत्त सेवाओं की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इसी तरह जो भी साधुसंत यँहा पधारे उनकी सेवाभक्ति कर विजयनगर संघ को गौरवान्वित करते हुए खूब धर्मसंघ की पताका लहरायें।
प्रेक्षाश्री जी ने कहा कि विजयनगर संघ में खूब धर्माराधना हुई,व हमारी खूब सेवा भक्ति की। हम सभी साध्वी वृन्द आपकी सेवा के प्रति गदगद है। विजयनगर का यह चातुर्मास हमें सदैव आपकी याद दिलायेगा।यदि आपको भी हमारी याद आवे तो जब भी अवसर मिले तथा अगले मुम्बई चातुर्मास में भी आकर हमें संभालते रहना। साध्वी प्रतिभाश्री जी ने नित कुछ न कुछ स्वाध्याय करने का जीवन मे नियम बनाने की प्रेरणा दी कहा यही हमारे लिए गुरुदक्षिणा होगी।
पुखराज मेहता ने इतनी विशाल जनभेदनी को देखते हुए व अपने निवास स्थान पर पधारने हेतु गदगद हृदय से सभी का अभिवादन किया। इस अनुपम कार्य हेतु सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए संघ का अभिवादन किया।साध्वी श्रीजी की स्वीकृति हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की तथा कहा कि अध्यक्ष जी व मंत्रीजी के कुशल नेतृत्व से विजयनगर को ऐसे आध्यात्मिक सफलतम चातुर्मास की उपलब्धि हाँसिल हुई। विजयनगर संघ का बहुत गौरव बढ़ा है इस हेतु बहुत बधाई व धन्यवाद।
पिन्या दासरहली संघ के अध्यक्ष दिनेश पोखरना ने ता 19 नवम्बर को साउथ व बैंगलोर से उत्तर भारत की ओर प्रस्थान करने हेतु विदाई समारोह के भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए सभी को पधारने का आमंत्रण दिया।जैन कांफ्रेंस के प्रांतीय मंत्री सुरेन्द्र कुमार आंचलिया व राजाजिनगर संघ के मन्त्री गौतम मेहता व अशोक संचेती ने विचार रखे।