जयपुर। हेल्प इंडिया संस्थान के सचिव डॉ. जगदीश पारीक ने कहा कि सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्त:क्रिया को प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनो सदस्यों की जीवन ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफों को कम कर सकें।
डॉ. पारीक स्वर्गीय जयसिंह के निधन पर सांत्वना देने के लिए संस्थान के सदस्यों के साथ उनके निवास स्थान कोटपूतली के पातेडी कितपुरा गांव पहुंचे और सांत्वना राशि 1 लाख 1 हजार 111 रुपए का चैक उनकी धर्मपत्नी सौंपकर अपनी बात कह रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में हम अपने संस्थान के लोगों को प्रोहत्साहित करके उनके साथ खड़े होकर दु:ख को बांटने की कोशिश करते है। संस्थान के नेशनल ट्रेनर एंड मोटिवेटर बलबीर शर्मा ने बताया कि अब तक सेंकडों परिवारों की मदद हमारी संस्थान द्वारा की गई है।
न्यूरोसाइंस कोच श्याम सिंह शेखावत, श्रीधर पारीक, शबनम सौदागर ने परिवार के सदस्यों को मिलकर मृतक जयसिंह की पत्नी सुनीता को मानद सदस्यता ग्रहण करवाई ओर सदा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
संस्थान के सदस्य अंजू माथुर, अमीन अली, सज्जन सिंह, सुनील मीणा, संतोष सिंह, यशवंत सिंह, पृथ्वी सिंह, रघुवीर सिंह, अशोक विजय, शिव प्रसाद शर्मा, दशरथ सिंह आदि संस्थान के सदस्य के साथ भाजपा नेता मुकेश गोयल सहित अनेक उपस्थित रहे।