चेन्नई. महावीर इन्टरनेशनल चेन्नई मेट्रो ने रॉयपेटा स्थित एक होटल में सहयोगियों और सेवा देने वाली सभी आई हॉस्पिटल का सम्मान किया। चेयरमन मोहनलाल जैन ने स्वागत भाषण दिया ।
आई केम्प चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने संस्था की गतिविधियों तथा नेत्र शिविरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अग्रवाल आई हॉस्पिटल, उदी आई हॉस्पिटल, भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के पदाधिकारियों सम्मान सचिव दिलीप मेहता, सलाहकार प्रकाश गुलेच्छा ने किया। वाइस चेयरमैन अशोक मेहता, पदमचंद छाजेड़ और रिजनल सेक्रेटरी दिनेश भलगट भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सह सचिव राजेन्द्र बेताला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सह सचिव मुकेश चुतर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में राजेश बालेचा, अशोक नाहर, अजीत नागोरी, सचिन जैन, पूनमचंद माण्डोत, ज्ञानचंद चोरडिय़ा का सहयोग रहा।